सिलीगुड़ी। गणतंत्र दिवस से पहले मार्केट समेत विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चल्या गया । सोमवार को सिलीगुड़ी बिधान मार्केट समेत विभिन्न स्थानों पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस डॉग स्कॉट के माध्यम से शहर की तलाशी ली।
दरअसल गणतंत्र दिवस को लेकर शहर की सुरक्षा बढ़ा दिया गया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों पर पहरेदारी सख्त कर दिया है। शहर की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर स्वयं रात में गश्त लगा रहे हैं। गणतंत्र दिवस के साथ नगर निगम चुनाव के मद्देजर पुलिस ने इलाकों में रुटमार्च भी शुरु कर दिया है।
यह आजादी का 75वां वर्ष है। पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव में डूबा हुआ है। इस खास वर्ष में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए जा रहे हैं। सिलीगुड़ी शहर से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा वाहिनियों ने सीमावर्ती इलाके में गश्त बढ़ा दिया है। बल्कि सीमा से सटे ग्रामीण इलाकों पर निगरानी रखी जा रही है। इसी के साथ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने भी शहर की सुरक्षा में तमाम व्यवस्थाएं कर रही है। शहर व आस-पास स्थित रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट से आने-जानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पड़ोसी राज्य व देशों से आने-जाने वालों के साथ वाहनों पर भी निगरानी रखी जा रही है। बल्कि नाका लगाकर तलाशी भी लिया जा रहा है। वहीं सीसीटीवी के जरिए शहर के हर प्रवेश व निकासी द्वार पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। शहर व आस-पास के होटल और लॉज में ठहरने वालों की जानकारी भी पुलिस ले रही है। शहर से होकर गुजरी हर सड़क व राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रुम से हर रूट की निगरानी हो रही है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा स्वयं रात में गश्त लगा रहे हैं।
Comments are closed.