गुजरात बोर्ड रिजल्ट 2023 : आज जारी हुआ 12वीं कक्षा के इन स्ट्रीम के रिजल्ट, वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट
गांधीनगर। इस वक्त की बड़ी खबर गुजरात से सामने आ रही है जहां पर आज 31 मई को गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GSEB) ने 12वीं कक्षा के कला और वाणिज्य संकाय के रिजल्ट जारी किए है। जिसे लेकर छात्रों में काफी उत्साह रहा।
जानिए क्या रहा इस साल का रिजल्ट
आपको बताते चले कि, यहां पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी रिजल्ट की बात की जाए तो, यहां पर गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट 2023 में लड़कों का पास प्रतिशत 67.03% दर्ज किया गया है जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 80.39 प्रतिशत रहा है। बताते चले कि, इससे पहले इस साल गुजरात बोर्ड की 12वीं कक्षा के साइंस रिजल्ट में 65.58 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। ग्रुप ए का कुल पास प्रतिशत 72.27 प्रतिशत और ग्रुप बी का 61.71 प्रतिशत रहा है।
जानिए कैसे रिजल्ट कर सकेगें चेक
यहां पर बताया जा रहा है कि, वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के अलावा अलग व्यवस्था गुजरात बोर्ड ने जारी की है जहां पर छात्र अपने अंक प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एप के जरिए अपना सीट नंबर 6357300971 पर भेजना होगा। इसके अलावा बोर्ड ने यह भी कहा कि, अंकतालिकाओं और प्रमाणपत्रों की हार्ड कॉपी बाद में वितरित की जाएंगी।
Comments are closed.