अलीपुरद्वार। जलदापाड़ा वन विभाग के वन कर्मियों ने मंगलवार को मदारीहाट के प्रधाननगर इलाके से कोबरा सांप बरामद किया। जानकारी के अनुसार मदारीहाट के प्रधाननगर स्थित रतन दास के घर में मंगलवार को स्थानीय लोगों को एक कोबरा सांप दिखाई दिया . लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। खबर मिलते ही वन कर्मी मौके पर पहुंचकर कोबरा सांप को बरामद कर लिया। वन विभाग के अनुसार यह स्पेक्टिकल प्रजाति का कोबरा सांप है।
Comments are closed.