सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी महकमे के गंगाराम चाय बागान के मुनि डिवीज़न में शनिवार सुबह तेंदुए के तीन शावक देखे गए। तेंदुए के शावको को देखे जाने के बाद स्थानीय लोगो में एक तरफ जहाँ आतंक है, तो दूसरी तरफ कौतुहल का विषय भी बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह चाय बागान श्रमिक बागान में चाय की पत्ती तोड़ने गये थे। अचानक उन्होंने वहां तेंदुए के तीन शावक को देखा। बागान श्रमिकों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी । खबर मिलते ही बागडोगरा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहां पहुंचते ही वन विभाग के कर्मचारियों ने पूरे इलाके को घेर लिया। वन विभाग का प्रारंभिक अनुमान है कि तेंदुआ उस स्थान के आसपास रहता होगा जहां शावक मिले । वन विभाग तेंदुए को शावक के साथ जंगल में लौटाने का प्रयास कर रहा है।
वन विभाग के अफसरों का कहना है कि अभी शावकों का रेस्क्यू नहीं किया जाएगा। मादा तेंदुआ नहीं दिखाई देने तक इन तीनों को इसी स्थान पर ही रखा जाएगा। वन विभाग ने इस इलाके को ‘नो मैन्स लैंड’ घोषित कर लोगों को दूर रहने के लिए कहा है, क्योंकि मादा तेंदुआ आसपास ही होगी, जो हमला कर सकती है।
वन विभाग के अनुसार मादा तेंदुआ के मिलने तक शावकों को उसी स्थान पर छोड़ा गया है। जब मादा तेंदुए को ट्रैस कर लिया जाएगा। इसके बाद उन्हें शिफ्ट किया जा सकता हैै। इधर, गांव के लोगों ने ही तेंदुए के बच्चे के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए है।
Comments are closed.