Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में सड़क किनारे महिला का शव बरामद, इलाके में फ़ैली सनसनी

जलपाईगुड़ी में सड़क किनारे महिला का शव बरामद, इलाके में फ़ैली सनसनी

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के चौरापाड़ा रानीनगर बीएसएफ कैंप के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग से आज एक महिला का शव बरामद हुआ। शनिवार की सुबह इस घटना से पुरे इलाके मे सनसनी फैल गई। शव की अवस्था को देख कर लग रहा है. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के चौरापाड़ा रानीनगर बीएसएफ कैंप के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग से आज एक महिला का शव बरामद हुआ। शनिवार की सुबह इस घटना से पुरे इलाके मे सनसनी फैल गई। शव की अवस्था को देख कर लग रहा है कि किसी गाड़ी के पहिए से कुचलकर महिला की मौत हुई होगी।
स्थानीय लोगों ने आज सुबह शव को देखा घटना की खबर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस को दी गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। रात में सड़क पर चलते समय दुर्घटना हो सकती है। घटनास्थल पर पहुँच कर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Web Stories
 
सर्दियों में डैंड्रफ से हैं परेशान? आजमाएं ये नेचुरल नुस्खे भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है?