डेस्क । एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ पिछले दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में थीं। कहा जा रहा था कि गहना वशिष्ठ ने फैजान अंसारी को पार्टनर बनाया है. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हुए थे। लेकिन, अब पता चला है कि उनकी शादी की खबरें फर्जी हैं। गहना वशिष्ठ ने कभी शादी नहीं की। इस बात का खुलासा खुद गहना वशिष्ठ ने किया है।
गहना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये बयान जारी किया है। ‘गंदी बात’ फेम एक्ट्रेस गहना का कहना है कि उन्होंने कभी शादी नहीं की है। इसके अलावा उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के नाम का भी खुलासा किया है। एक्ट्रेस का कहना है कि वह फैजान को ज्यादा अच्छे से नहीं जानती हैं। वो शादी की तस्वीरें सिर्फ वेब सीरीज शूट से जुड़ी हैं। गहना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मैं गहना वशिष्ठ को साफ कर देना चाहती हूं कि मेरी कभी किसी से शादी नहीं हुई है।
यह सिर्फ एक वेब सीरीज की शूटिंग थी। इसके अलावा कुछ नहीं। मैं यह भी स्पष्ट कर दूं कि मैं फैज़ान को बहुत अच्छी तरह से नहीं जानता। ‘एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘वह एक शूट के लिए फैजान से मेरी दूसरी मुलाकात थी और उनके जन्मदिन समारोह के दौरान हमारी तीसरी मुलाकात थी। सच कहूँ तो मैं उसका पूरा नाम भी नहीं जानता। वह कहाँ का है और बाकी सब कुछ।
इसके अलावा गहना वशिष्ठ ने अपने बॉयफ्रेंड का भी जिक्र किया है।उन्होंने कहा, ‘मेरा काफी समय से एक बॉयफ्रेंड है और उसका नाम राम है। इसलिए किसी और से शादी करने का सवाल ही नहीं उठता। खासकर ऐसे इंसान के साथ जिसे मैं जानती तक नहीं। गहना की इस पोस्ट पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं तो कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि गहना सच में कब घर बसाएंगी?