उत्तर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर जिले के इटहार थाना क्षेत्र दुर्गापुर इलाके के स्थित भद्रथा गांव में एक काफी दुःखद घटना सामने आयी है। यहाँ दोस्तों के साथ खेलते समय करंट लगने से एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे से जहाँ एक तरफ परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, तो दूसरी तरफ भद्रथा गांव में भी मातम छाया हुआ है ।
इधर इस घटना की खबर मिलते ही इटहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रायगंज जिला अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया।
स्थानीय व पारिवारिक सूत्रों के अनुसार दुर्गापुर क्षेत्र के भद्रथा गांव निवासी निजामुद्दीन मोहम्मद का 7 वर्षीय पुत्र पड़ोसी के घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान नाबालिग पड़ोसी के घर के टीन के बाड़े से टकराकर जमीन पर गिर गया। बाड़े में करंट दौर रहा था और बच्चे को जोरजदार झटका लग गया। इधर इस घटना से गांव में अफरा तफरी मच गयी। इसकी सूचना इटहार थाने को दी गई। पुलिस ने घायल को इटहार ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहाँ मौके पर उपस्थित डॉक्टर ने नाबालिग को मृत घोषित कर दिया। नाबालिग की मौत से उसके परिवार समेत इलाके में मातम का साया छाया हुआ है।
Comments are closed.