Home » पश्चिम बंगाल » दुर्गा पूजा के बाद खुल सकते है बंगाल में स्कूल

दुर्गा पूजा के बाद खुल सकते है बंगाल में स्कूल

बंगाल में कोरोना महामारी के कारण बंद हुए स्कॉल अब खुलने जा रहे है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा के बाद स्कूलों को खोलने का एलान किया है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है की कोरोना संक्रमण. . .

बंगाल में कोरोना महामारी के कारण बंद हुए स्कॉल अब खुलने जा रहे है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा के बाद स्कूलों को खोलने का एलान किया है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है की कोरोना संक्रमण की दर क्या है।

लेकिन पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग के मुख्यालय बिकास भवन ने स्कूल खोलने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विभिन्न जिलों में क्षतिग्रस्त स्कूलों की मरम्मत के लिए 109 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

कोरोना के कारण पिछले डेढ़ साल से स्कूल बंद है। कुछ दिनों पहले शिक्षा विभाग की और से जिलाधिकारियों से कहा की स्कूल की मरम्मत और साफ सफाई में कितना खर्चा होगा इसकी पूरी जानकारी दे। इसे जमा करने की आख़िरी तारिक 15 सितंबर है।