Home » पश्चिम बंगाल » नम:शुद्र कल्याण समिति ने जरूरतमंदों में बांटे कम्बल

नम:शुद्र कल्याण समिति ने जरूरतमंदों में बांटे कम्बल

मालदा। नम:शुद्र कल्याण समिति ने गाजोल के सैकड़ों जरूरतमंदों में कम्बल वितरण किया। सोमवार सुबह गाजोल ब्लॉक के कदूबाड़ी इलाके के एक गैर सरकारी लॉज परिसर में संगठन की ओर से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान. . .

मालदा। नम:शुद्र कल्याण समिति ने गाजोल के सैकड़ों जरूरतमंदों में कम्बल वितरण किया। सोमवार सुबह गाजोल ब्लॉक के कदूबाड़ी इलाके के एक गैर सरकारी लॉज परिसर में संगठन की ओर से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के राज्य व जिले के सदस्य उपस्थित रहे। संगठन की ओर से बताया गया कि यह कार्यक्रम अराजनीतिक था।
कार्यक्रम में नमः शुद्र कल्याण समिति के राज्य सभापति हरिपद विश्वास, संगठन के जिला सभापति मेघनाथ मंडल और गाजोल ब्लॉक संगठन के सचिव ध्रुव कुमार सरकार मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान करीब 200 जरूरतमंदों को कम्बल दिये गये।