Home » देश » नहीं कम हो रही यात्रियों की परेशानी : रविवार को भी इंडिगो की 220 से ज्यादा उड़ानें रद्द, सरकार का निर्देश- रात 8 बजे तक पैसा रिफंड करें

नहीं कम हो रही यात्रियों की परेशानी : रविवार को भी इंडिगो की 220 से ज्यादा उड़ानें रद्द, सरकार का निर्देश- रात 8 बजे तक पैसा रिफंड करें

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन में परिचालन संकट को दूर कर हालात सामान्य करने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन संकट लगातार छठे दिन जारी है और रविवार को भी दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर 220 से. . .

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन में परिचालन संकट को दूर कर हालात सामान्य करने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन संकट लगातार छठे दिन जारी है और रविवार को भी दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर 220 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं। इंडिगो में जारी संकट के चलते बीते छह दिनों में करीब 3000 उड़ानें रद्द हुई हैं, जिससे देश में हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और लाखों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
मुंबई एयरपोर्ट पर रविवार को कम से कम 112 और दिल्ली एयरपोर्ट पर 109 उड़ानें रद्द हुईं। इससे पहले शुक्रवार को इंडिगो की करीब 1,600 उड़ानें रद्द हुईं। हालांकि शनिवार को रद्द उड़ानों की संख्या घटकर करीब 800 रह गई। इंडिगो संकट पर अब सरकार ने भी सख्त रुख अपना लिया है और इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ और अकाउंटेबल मैनेजर पोर्केरास को शनिवार को डीजीसीए ने नोटिस जारी कर परिचालन संकट पर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है।

चेन्नई एयरपोर्ट पर इंडिगो की 100 उड़ानें रद्द

चेन्नई एयरपोर्ट पर इंडिगो की लगभग 100 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे सैकड़ों यात्री फंसे रह गए। बड़े पैमाने पर हुई इन रद्दियों ने चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मचा दी। परेशान यात्री एयरलाइन काउंटरों पर भीड़ लगाकर आखिरी समय में दूसरे विकल्प, पैसे वापस या रीबुकिंग की तलाश कर रहे थे।

Web Stories
 
सर्दियों में बालों के लिए क्यों जरूर है ऑयल? घर पर कैसे बनाएं मूंगदाल का हलवा? जानें रेसिपी ठंड में आइसक्रीम खाने की हो रही है क्रेविंग? जानें नुकसान मशरूम खाने से सेहत को मिलेंगे ये 7 जबरदस्त फायदे ठंड के दिनों में रोजाना अंडा खाने के फायदे