Home » क्राइम » पंचायत चुनाव से पहले मालदा में हथियार समेत युवक गिरफ्तार, 2 पाइप गन और 3 राउंड गोलियां बरामद

पंचायत चुनाव से पहले मालदा में हथियार समेत युवक गिरफ्तार, 2 पाइप गन और 3 राउंड गोलियां बरामद

मालदा। पंचायत चुनाव से पहले मालदा में हथियार जब्त। रतुआ थाने के नूरपुर सेतु इलाके में हथियार के साथ युवक को पकड़ा गया। इनके पास से 2 पाइप गन और 3 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं। आरोपी रूपकुमार महतो मालदा. . .

मालदा। पंचायत चुनाव से पहले मालदा में हथियार जब्त। रतुआ थाने के नूरपुर सेतु इलाके में हथियार के साथ युवक को पकड़ा गया। इनके पास से 2 पाइप गन और 3 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं। आरोपी रूपकुमार महतो मालदा के भुटनी के राजकुमारटोला इलाके का रहने वाला हैं।
गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की। युवक को संदिग्ध रूप से घूमते हुए गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार बरामद हुए। गिरफ्तार युवक को पुलिस आज कोर्ट ले जाएगी। पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जाएगा।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान