Home » पश्चिम बंगाल » पहला बैसाख के अवसर पर जलपाईगुड़ी में निकली सौहार्दपूर्ण यात्रा

पहला बैसाख के अवसर पर जलपाईगुड़ी में निकली सौहार्दपूर्ण यात्रा

जलपाईगुड़ी। पहला बैसाख के अवसर पर, जलपाईगुड़ी के संस्कृति-प्रेमी लोगों ने शहर में एक सौहार्दपूर्ण यात्रा का आयोजन किया। शनिवार की सुबह यह रंगारंग जुलूस जलपाईगुड़ी के दिशारी मोड़ से निकला और पूरे शहर की परिक्रमा की। शोभायात्रा में बड़ी. . .

जलपाईगुड़ी। पहला बैसाख के अवसर पर, जलपाईगुड़ी के संस्कृति-प्रेमी लोगों ने शहर में एक सौहार्दपूर्ण यात्रा का आयोजन किया। शनिवार की सुबह यह रंगारंग जुलूस जलपाईगुड़ी के दिशारी मोड़ से निकला और पूरे शहर की परिक्रमा की।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष व छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस नए साल के जुलूस के माध्यम से, सभी क्षेत्रों के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ सांप्रदायिक सद्भाव बनाने का आह्वान किया गया। जलपाईगुड़ी के संस्कृति प्रेमी लोगों ने सभी से बंगाल के विभाजन के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया। इन त्योहारों और जुलूसों का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल बनाना है।
जलपाईगुड़ी के विभिन्न इलाकों से आए कलाकारों और संस्कृति प्रेमियों का यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए थाना मोड़ पर समाप्त हुआ।

Web Stories
 
सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली