बारिश शुरू होते ही निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 81 की बदहाली आई सामने, कीचड़ व पानी में वाहन से लेकर पैदल चलना भी दूभर
मालदा । सप्ताह के पहले दिन बारिश के कारण मालदा के चांचल और हरिश्चंद्रपुर नेशनल हाईवे 81 कनुआ रहमतपुर में बदहाली की तस्वीर सामने आ गई। मानसून की शुरुआत से पहले सड़क का काम पूरा नहीं करने से राष्ट्रीय राजमार्ग तालाब बन गया है। गुस्साए स्थानीय निवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि दो साल पहले मालदा में चांचल-हरिश्चंद्रपुर नेशनल हाईवे के बाईपास रोड का काम शुरू हुआ था। आरोप है कि सड़क का काम धीमी गति से चल रहा है। रहमतपुर कोनुआ क्षेत्र के निवासी कई बार अधूरे सड़क कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन में शामिल हो चुके हैं। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की उदासीनता के कारण उस सड़क का काम अब भी अधूरा है। मानसून के आने से पहले सड़क पानी में डूबे खेत में तब्दील हो गई है। राहगीरों से लेकर स्थानीय लोगों को उस सड़क गुजरने में परेशानी हो रही है। वाहन चालकों को इस सड़क से मोटरसाइकिल व चारपहिया वाहन निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाइक के पहिए कीचड़ में फंस रहे हैं बाइक चालकों के लिए बाइक को धक्का देना मुश्किल हो रहा है। जाहिर है स्थानीय लोगों का गुस्सा सड़क प्राधिकरण पर फूट पड़ा है। हालांकि सड़क प्राधिकरण का कहना है कि काम सही तरीके से चल रहा है व जल्द ही पूरा हो जाएगा।
Comments are closed.