Home » दिल्ली » बीजेपी ने स्टिंग जारी कर लगाया बड़ा आरोप- भ्रष्टाचार के दल-दल में फंसी हुई है केजरीवाल की आप पार्टी

बीजेपी ने स्टिंग जारी कर लगाया बड़ा आरोप- भ्रष्टाचार के दल-दल में फंसी हुई है केजरीवाल की आप पार्टी

नई दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी और गुजरात चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जमकर घमासान चल रही है। इस बीच एक बार फिर से बीजेपी ने आप पर हमला बोला है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने. . .

नई दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी और गुजरात चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जमकर घमासान चल रही है। इस बीच एक बार फिर से बीजेपी ने आप पर हमला बोला है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी (आप) पर जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आप के भ्रष्टाचार पर नया खुलासा हुआ है। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के दल दल में फंसी हुई है। आप के नए नए स्टिंग सामने आ रहे हैं। केजरीवाल के कई दिग्गजों का स्टिंग हुआ है जिसमें एमसीडी चुनाव में टिकट के लिए रिश्वत मांगी गई है।
दरअसल,बीजेपी ने आप नेता गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज पर भी उगाही करने का आरोप लगाया गया है। संबित पात्रा ने कहा कि स्टिंग का कल्चर अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया था। सरकार बनते ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा था कि डरना नहीं। आप सब अपने पास ऐसे डिवाइस रखो, मोबाइल रखो कहीं भी अगर भ्रष्टाचार हो रहा हो, कोई आपसे पैसा मांग रहा हो, कोई आपको ठगने की कोशिश कर रहा हो या कोई आपको लूटने की कोशिश कर रहा हो तो वीडियो बना लेना।
पात्रा ने कहा कि अब मालूम ऐसा पड़ रहा है कि ये हेल्पलाइन यथाशीघ्र भारतीय जनता पार्टी को जारी करना पड़ेगा क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी और उनकी आम आदमी पार्टी आज भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई है। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि ये जो पूरा स्टिंग आपको दिखाने वाले हैं, उसकी पटकथा मैं बहुत शांतिप्रिय तरीके से आपको समझाऊंगा ताकि किसी प्रकार का संशय नहीं रहे, उसके बाद हम टीवी में देखेंगे इस पूरे वीडियो को।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स