नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर से पाक्सो की धारा हट सकती है। दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि, आरोप लगाने वाली महिला पहलवान बालिग थी। महिला पहलवान ने अपनी उम्र दो साल कम बताई थी। वहीं दूसरी नाबालिग पहलवान के चाचा ने कहा कि लड़की नाबालिग नहीं है। चाचा ने कहा, उनकी भतीजी को बरगलाने के बाद भाजपा सांसद के खिलाफ मोहरा बनाया गया है।
भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला पहलवान बालिग निकली। कनाट प्लेस थाने को दी शिकायत में महिला पहलवान ने कहा था कि जिस दौरान बृजभूषण ने उसके साथ यौन शोषण किया उस दौरान वह नाबालिग थी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने यौन शोषण व पाक्सो की धाराओं में एक अलग मुकदमा दर्ज कर लिया था। बताया जा रहा है कि जांच में रोहतक के स्कूल से मिले जन्म प्रमाण पत्र से उसके बालिग होने की पुष्टि हुई। इस आधार पर अब पुलिस बृजभूषण शरण सिंह पर से पाक्सो की धारा हटा देगी। सिर्फ यौन शोषण मामले की जांच की जाएगी। एक माह से अधिक समय से जंतर-मंतर पर धरना देने वाले पहलवान पुलिस पर बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने का दबाव बना रहे हैं। पर अब बृजभूषण को गिरफ्तार कर थोड़ा मुश्किल होगा।
Comments are closed.