कूचबिहार। भाजपा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार रोकने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम पंचायत विभाग को ज्ञापन सौंपा है। सबसे पहले मंगलवार को भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपनी मांगों को लेकर तूफानगंज विधानसभा अंतर्गत ढलपल-1 ग्राम पंचायत कार्यालय का घेराव किया और फिर प्रधान को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा नेता जुगल किशोर दास ने कहा कि आशा कर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर रही हैं। इस बीच देखा जा रहा है कि ढलपल-1 ग्राम पंचायत में जिन तृणमूल कार्यकर्ता के पास पक्का घर है, वे आसपास के मिट्टी के घरों की तस्वीरें ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को मंजूरी मिलते ही तृणमूल नेता भ्रष्टाचार को बढ़ावा देंग। इसलिए ग्राम पंचायत प्रधान को पहले ही आगाह कर दिया गया। इसके साथ ही रासायनिक खाद की कालाबाजारी रोकने, विधायक व सांसद निधि से विकास कार्यों के लिए धनराशि का आवंटन करने, इलाके का विकास, 100 दिन के काम का बकाया जल्द भुगतान करने समेत कुल 11 मांगों को लेकर प्रधान को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में ग्राम पंचायत प्रधान कविता दास ने कहा कि भाजपा द्वारा दिये गये ज्ञापन को लेकर वह उच्चाधिकारियों से बात करेंगी। अभी तक मकान का बंटवारा नहीं हुआ है। आवास योजना में भ्रष्टाचार न हो इसके लिए मुख्य रूप से आशा व अंगनारियों द्वारा सर्वे किया जा रहा है।
Comments are closed.