सिलीगुड़ी। मतुआ समुदाय के तरफ से आज तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मार्च निकाला गया। राज्य के युवा एवं कल्याण मंत्री अरूप विश्वास भी इस रैली में शामिल हुए।
बुधवार को तृणमूल के समर्थन में सिलीगुड़ी बाघायतिन मैदान के सामने मतुआ समुदाय का जुलूस निकला। मतुआ समुदाय के सदस्यों का दावा है कि सिलीगुड़ी का विकास ममता बनर्जी के विकास की शैली में ही संभव है। इसलिए मतुआ समुदाय के लोगों ने तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में मार्च किया। जुलूस में राज्य मंत्री अरूप विश्वास, दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष पापिया घोष और अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
Comments are closed.