मालदा। कालियाचक थाने के जलालपुर काजीपाड़ा इलाके में सर पर बन्दूक तान कर एक घर में लूटपाट करने की सनसनी खेज मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद पुरे इलाके में तनाव फैल गया। घटना शनिवार देर रात की है।
मिली जानकारी के अनुसार चिरंजीत मंडल के घर में दो नकाबपोश बदमाश घर का दीवार फांदकर घुसे और इसके बाद चिरंजीत के सर पर हथियार तानकर लूटपाट शुरू कर दी। वे 32 हजार रुपए और एक भरी सोने के गहने लेकर फरार हो गए।
आरोप है कि चिरंजीत की बंदूक के बट से पीटा भी गया। घायल चिरंजीत को मालदा मेडिकल कॉलेज व हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Comments are closed.