Home » मनोरंजन » मौत के बाद पति की वसीहत को तरह रही कपूर खानदान की लाडली करिश्मा कपूर, कभी अपने ही चाचा के साथ करना चाहती थी..

मौत के बाद पति की वसीहत को तरह रही कपूर खानदान की लाडली करिश्मा कपूर, कभी अपने ही चाचा के साथ करना चाहती थी..

डेस्क। करिश्मा कपूर बॉलीवुड की टॉप हसीनाओं में शुमार है और आपको बता दे कि 90 के दशक में उन्होंने काफी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस इस दिनों अपने एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत के बाद सुर्खियों. . .

डेस्क। करिश्मा कपूर बॉलीवुड की टॉप हसीनाओं में शुमार है और आपको बता दे कि 90 के दशक में उन्होंने काफी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस इस दिनों अपने एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत के बाद सुर्खियों में हैं। संजय कपूर की वसीहत के कारण सौतन प्रिया के साथ करिश्मा के बीच विवाद पनप उठा है। बिजनेसमैन संजय कपूर की आकस्मिक मौत के बाद जो रायता उनकी प्रॉपर्टी को लेकर फैला हो वो काफी चर्चा में है
करिश्मा कपूर ने साल 1991 में प्रेम कैदी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में उन्होंने स्विम सूट पहना हुआ था और इसको लेकर दावा किया जाता है कि उनके चाचा ऋषि कपूर उनसे नाराज हो गए थे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसी बात को लेकर करिश्मा कपूर ने बिना नाम लिए एक इंटरव्यू में कहा था कि “जब लोगों ने मेरी फिल्म प्रेम कैदी देखी थी तो उनको मेरा कॉस्ट्यूम नहीं बल्कि मेरी एक्टिंग या थी। सच कहूं तो मेरे लिए यह मायने रखता है कि मेरे माता-पिता इस बारे में क्या महसूस करते हैं और क्या सोचते हैं।”
करिश्मा कपूर ने इस पर आगे बात करते हुए कहा था कि “अगर उनको इस बात से कोई भी ऐतराज नहीं है तो किसी और को क्यों होना चाहिए? लोग मुझसे क्या करवाना चाहते थे? क्या मैं साड़ी पहन कर पूल में कूदू। कितनी बेवकूफी है और वैसे भी स्विमसूट पहनने में क्या बुराई है? क्या दूसरे यंग लोग इसको नहीं पहनते हैं?”
जानकारी के लिए आपको बता दें कि करिश्मा कपूर ने इस बात कभी खुलासा किया कि वह ‘हिना’ फिल्म से डेब्यू करना चाहती थी। लेकिन उनके चाचा ऋषि कपूर की वजह से यह नहीं हो पाया था। परिवार का यह सोचा था कि चाचा और भतीजे का ऑन स्क्रीन रोमांस दोनों ही एक्टर्स के लिए ठीक नहीं है।