Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

रहस्यमय तरीके से गौड़ रोड पर वृद्ध की हुई मौत

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। मालदा शहर के संभ्रांत क्षेत्र कहे जाने वाले गौड़ रोड पर मंगलवार की देर रात वृद्ध की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार बहुमंजिला मकान से गिरकर वृद्ध की मौत हुई होगी।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ वृद्ध को मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस इलाके की जांच करने पहुंची।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान 62 वर्षीय बासुदेब चौधरी के रूप में हुई है। उसका घर ओल्ड मालदा थाने के नागेश्वरपुर इलाके में है। मालदा शहर के गौड़ रोड इलाके में एक बहुमंजिला मकान में वृद्ध केयरटेकर का काम करता था। उस रात कुछ लोगों ने वृद्ध को रहस्यमयी हालत में भूतल पर पड़ा देखा। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वृद्ध बहुमंजिला इमारत की कितनी मंजिल से गिरा हैं जिससे उसकी मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वृद्ध की मौत के सही कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज के मुर्दाघर भेज दिया है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.