मालदा। रात भर हुई बारिश से मालदा शहर पानी से लबालब भर गया है. शहर के इंग्लिश बाजार नगर पालिका के कई वार्ड पानी में डूबे हुए हैं. शहर के कई हाई स्कूल और मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल जलमग्न हो गए। मौसम विभाग ने पहले ही मालदा जिले के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार रात भर हुई लगातार बारिश से मालदा के कई इलाके जलमग्न हो गए. खासकर इंग्लिशबाजार नगर पालिका के वार्ड नंबर 3,4, वार्ड नंबर 25, वार्ड नंबर 29, वार्ड नंबर 24, वार्ड नंबर 11, 12 और वार्ड नंबर 10 समेत लगभग सभी वार्ड पानी में डूबे हुए हैं. मालदा जिला हाई स्कूल और ठाकुर अनुकुलचंद्र हाई स्कूल पानी में डूब गए। इसके अलावा मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पानी भर गया है.
Comments are closed.