Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

लॉटरी की लत ने ले ली जान : सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर युवक ने की आत्महत्या

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। लॉटरी खरीदने के बाद कर्ज के बोझ से परेशान एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खुदकुशी कर ली। मृत युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक ने बाहरी राज्य में मजदूरी का काम करने के एवज में एक ठेकेदार से 30 हजार रुपये कर्ज लिए थे। उसने एक महीने गुजरात में भी काम किया। लेकिन उन्हें काम करते-करते लॉटरी खरीदने की बेहद लत लग गई थी। गुजरात से मालदा लौटने के बाद लेनदारों के दबाव के कारण आत्महत्या कर ली होगी।
बुधवार की रात हुई इस घटना के बाद गुरुवार की सुबह ओल्ड मालदा नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 के रामचंद्रपुर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर ओल्ड मालदा थाने की पुलिस व स्थानीय पार्षद शत्रुघ्न सिन्हा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेजने की व्यवस्था कर दी ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत युवक का नाम सुबल दास (26) है। वह पेशे से प्रवासी मजदूर था। परिवार में उसका एक नाबालिग बच्चा और पत्नी है। युवक एक माह पूर्व ठेकेदार से समझौता कर गुजरात चला गया था। एक दिन पहले वह अपने घर ओल्ड मालदा लौटा था। उसके बाद युवक ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की तस्वीरें पोस्ट कर फांसी लगा ली।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.