अलिपुद्वार। वन विभाग ने ख़ुफ़िया जानकरी के आधार पर अभियान चलाकर तस्करी से पहले भारी मात्रा में लकड़ी लदे एक वाहन को जप्त किया है। बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट की पाना रेंज व पाना मोबाइल रेंज के वन अधिकारियों ने बुधवार देर रात पेट्रोलिंग के दौरान लकड़ी लदे वाहन का पीछा कर उसे अपने कब्जे में ले लिया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया वनकर्मियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन से लकड़ी की तस्करी होने वाली है। इसी आधार अपर वन विभाग ने अभियान चलाकर वन कालचीनी प्रखंड के राधारानी क्षेत्र में वाहन का पीछा कर उसे अपने कब्जे में ले लिया। अवैध लकड़ी से लदे वाहन को कालचीनी पुराना पेट्रोल पंप से सटे बुकिनबाड़ी रोड इलाके से वनकर्मियों ने पकड़ा।
हालाँकि चालक वनकर्मियों को देख आकर गाडी छोड़कर भाग गया। हैमिल्टनगंज रेंज व कालचीनी पुलिस की मदद से लकड़ी लदे वाहन को वन विभाग कार्यालय लाया गया। इस संबंध में पाना रेंज रेंज ऑफिसर अर्णब चौधरी ने बताया कि ‘हमारी टीम ने गोपनीय सूत्रों के जरिए गाड़ी को ट्रेस किया है। हम राधारानी इलाके से गाडी को पकड़ने की कोशिश की पर गाडी आगे निकल गयी । इसके बाद कालचीनी में पुराने पेट्रोल पंप के पास गाडी पकड़ी गई । कार्रवाई के दौरान वाहन से 6 टीक लॉग बरामद किए गए, जिनका बाजार मूल्य लाखों रुपये है। घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।
Comments are closed.