Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर किया। गत चैंपियन इंग्लैंड को पटखनी देकर अफगान ने वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 284 रन का स्कोर खड़ा किया था, जो विश्व कप में उसका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 215 पर ढेर हो गई। विश्व कप इतिहास में यह अफगान टीम की केवल दूसरी जीत है।
इस बड़ी जीत का फायदा अफगान टीम को मिला है। वह लंबी छलांग लगाते हुए छठे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है। सबसे हैरानी की बात यह है कि वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया पहली बार 10वें स्थान पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान की इस जीत से पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम अब अंक तालिका में 10वें नंबर पर खिसक गई है। ये इतिहास में पहली बार है, जब ऑस्ट्रेलिया सबसे निचले पायदान पर पहुंचा है।
अफगानिस्तान का दमदार प्रदर्शन
2015 में अपना पहला विश्व कप खेलने वाली अफगानिस्तान को तब छह मैचों में से केवल एक जीत नसीब हुई थी, जबकि 2019 विश्व कप में उसे अपने सभी नौ मुकाबलों में हार मिली थी। रविवार को पहले रहमानुल्लाह गुरबाज (80) और इकराम अलीखिल (56) की शानदार बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से अफगान टीम ने न सिर्फ इंग्लैंड को हराया, बल्कि दूसरी टीमों को भी बता दिया कि उसे हल्के में लेने की भूल कतई नहीं की जा सकती है।
वनडे और टी-20 की चैंपियन टीम इंग्लैंड की टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज थे, लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे इन्होंने हथियार डाल दिए। मुजीब उर रहमान (3/51), राशिद खान (3/37) और मोहम्मद नबी (2/16) की स्पिन तिकड़ी के अलावा तेज गेंदबाज नवीन उल हक और फजलहक फारूकी ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर पूरी तरह शिकंजा कसके रखा।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.