Home » मनोरंजन » सिंगर-एक्टर ऋषभ टंडन का निधन, कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, परिवार के साथ दिवाली मनाने आए थे दिल्ली

सिंगर-एक्टर ऋषभ टंडन का निधन, कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, परिवार के साथ दिवाली मनाने आए थे दिल्ली

डेस्क। एक्टर असरानी के निधन के दुख से फैंस अभी उबरे भी नहीं थे कि इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। एक्टर-सिंगर ऋषभ शेट्टी नहीं रहे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आज बुधवार 22 अक्तूबर को. . .

डेस्क। एक्टर असरानी के निधन के दुख से फैंस अभी उबरे भी नहीं थे कि इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। एक्टर-सिंगर ऋषभ शेट्टी नहीं रहे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आज बुधवार 22 अक्तूबर को दिल्ली में ऋषभ का निधन हो गया। कथित तौर पर उनका निधन हार्ट अटैक के बाद हुआ है।।

फिल्मों में भी किया था अभिनय

ऋषभ शेट्टी ने सिंगिंग के साथ-साथ फिल्मों में अदाकारी भी की। उन्होंने ‘फकीर- लिविंग लिमिटलेस’ और ‘रशना: द रे ऑफ लाइट’ जैसी फिल्मों में काम किया। बहुत कम उम्र में ऋषभ के आकस्मिक निधन की खबर से फैंस और परिवार सदमे में हैं। बता दें कि ऋषभ अपनी पत्नी के साथ मुंबई में रहते थे, लेकिन दिवाली का त्योहार मनाने दिल्ली आए थे।

निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे

सिंगर के परिवार ने इस मुश्किल घड़ी में प्रशंसकों से प्राइवेसी का ख्याल रखने की अपील की है। अपने करियर के दौरान, ऋषभ अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया पर चर्चा में रहे। वे तब सुर्खियों में आए जब अभिनेत्री सारा खान के साथ उनके रिश्ते की कथित अफवाहें उड़ीं। सारा की सिंदूर लगी एक तस्वीर वायरल हुई, जिससे उनकी शादी की अटकलें लगने लगीं। बाद में सारा ने इन अफवाहों का खंडन किया और बताया गया कि शादी से पहले कई वर्षों तक दोनों का अफेयर रहा था।

ओलेस्या नेडोबेगोवा से रचाई थी शादी

ऋषभ टंडन ने रूस की ओलेस्या नेडोबेगोवा से शादी रचाई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में ऋषभ ने अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए बताया कि ओलेस्या उज्बेकिस्तान में उनकी डिजिटल सीरीज की लाइन प्रोड्यूसर थीं। उनकी पहली मुलाकात संयोग से हुई थी। ऋषभ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते थे।

ये गाने रहे खूब हिट

ऋषभ टंडन ‘इश्क फकीराना’ जैसे गाने के लिए खूब लोकप्रिय रहे। इसकी वजह से उन्हें ‘फकीर’ नाम मिला। इसके अलावा उन्होंने ‘एक आस्तिक’, ‘शिव की ऊर्जाओं से ओतप्रोत’, जैसे गाने लिखे थे। उनके ‘ये आशिकी’, ‘चांद तू’, ‘धू धू कर के’, ‘फकीर की जुबानी’ जैसे गाने भी खूब हिट रहे।

Web Stories
 
सर्दियों में बालों के लिए क्यों जरूर है ऑयल? घर पर कैसे बनाएं मूंगदाल का हलवा? जानें रेसिपी ठंड में आइसक्रीम खाने की हो रही है क्रेविंग? जानें नुकसान मशरूम खाने से सेहत को मिलेंगे ये 7 जबरदस्त फायदे ठंड के दिनों में रोजाना अंडा खाने के फायदे