सिलीगुड़ी में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी ) और न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 1 किलो 248 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, आज दोपहर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और न्यू जलपाईगुड़ी थाना की सादे कपड़ों में तैनात पुलिस को गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि साउथ कॉलोनी इलाके से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर तुरंत एक टीम गठित कर इलाके में अभियान चलाया गया।
कालियाचक निवासी भारत मंडल को गिरफ्तार
अभियान के दौरान पुलिस ने मालदा जिले के कालियाचक निवासी भारत मंडल को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 248 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भारत मंडल आज दोपहर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर साउथ कॉलोनी मुख्य सड़क से पैदल जा रहा था। आशंका है कि उसी इलाके में ब्राउन शुगर की डील करने की योजना थी।
ब्राउन शुगर की बाजार कीमत कई लाख रुपये
न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने में जुटी है कि वह यह मादक पदार्थ किसे सप्लाई करने आया था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी को कल जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। बरामद ब्राउन शुगर की बाजार कीमत कई लाख रुपये बताई जा रही है।