Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सिलीगुड़ी में बालासन नदी से बालू व पत्थर निकालने के दौरान मिट्टी धसने से 3 नाबालिगों की गई जान, एक घायल, बनिया खारी इलाके में पसरा हुआ है मातम

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी महकमा में एक बड़ा दुखद हादसा हो गया है और इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। आपको बात दें कि जनवरी से नदियों से बालू निकालने का काम बंद हैं। राज्य सरकार द्वारा रोक लगाने के कारण मजदूर बेरोजगार हो रहे हैं। लेकिन मजबूरी में पेट भरने के लिए चोरी छिपे रात के अंधेरे व भोर में नदी से बालू व पत्थर निकालने की कोशिश की जा रही है। इसी दौरान हादसा होने से 3 युवकों की मौत हो गयी है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों के नाम रोहित साहनी (15), श्यामल साहनी (15) व मनु कुमार (20) है। ये सभी माटीगाड़ा के बनिया खारी इलाके के निवासी हैं। इस खबर के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा के बनिया खारी त्रिपाली जोत इलाके में तड़के माटीगाड़ा के बालासन नदी घाट में बालू निकालने के दौरान नदी की मिट्टी धसने से मजदूर उसमें गिर गये। मिटटी गिरने से इसमें दब गए और तीनों मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 1 मजदूर घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मरने वाले 3 मजदूर नाबालिग हैं। नदियों के बंद होने से मजदूर बेरोजगार हो रहे हैं। इसलिए चोरी छिपे बालू पत्थर निकालने का काम कर रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ काफी रोष जताया। माटीगाड़ा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.