Home » पश्चिम बंगाल » सेवक रंगपो परियोजना के निर्माणधीन टनल के अंदर बड़ा हादसा, 1 की हुई मौत, 4 घायल

सेवक रंगपो परियोजना के निर्माणधीन टनल के अंदर बड़ा हादसा, 1 की हुई मौत, 4 घायल

सिलीगुड़ी। सेवक-रंगपो सुरंग रेल परियोजना कार्य के दौरान रंगपू जाने वाले टी4पी2 पर टनल में बड़ा हादसा हो गया है ,जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई है, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए है। मंगलवार की दोपहर. . .

सिलीगुड़ी। सेवक-रंगपो सुरंग रेल परियोजना कार्य के दौरान रंगपू जाने वाले टी4पी2 पर टनल में बड़ा हादसा हो गया है ,जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई है, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए है। मंगलवार की दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर सेवक से रंगपू जाने वाले टनल के टी4पी2 पर टनल के अंदर मेश गर्डर बनाते समय यह दुर्घटना हुई।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईटीडीसी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड के पांच कर्मचारी सेवक से रंगपू जाने वाले पुल के टी4पी2 पर टनल के अंदर मेश गर्डर बना रहे थे। उस समय कुछ ढीला मलबा अचानक ऊपर से गिर गया, जिससे जालीदार गर्डर में असंतुलन पैदा हो गया और जालीदार गर्डर ड्रिलर से टकरा गया। गर्डर के ड्रिलर से टकराने की घटना में मौके पर ही पांच मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को तत्काल इलाज के लिए रम्बी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ मौके पर उपस्थित चिकित्सकों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार का इलाज चल रहा है।

 

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन