Home » पश्चिम बंगाल » हंस बिक्री के रुपए मांगने गए व्यक्ति पर धारदार हथियार से हुआ जानलेवा हमला

हंस बिक्री के रुपए मांगने गए व्यक्ति पर धारदार हथियार से हुआ जानलेवा हमला

मालदा। हंस बिक्री का पैसा मांगने गए एक व्यक्ति की हंसुए से वार कर हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। गुरुवार रात घटना इंग्लिश बाजार थाने के खासीमारी इलाके में घटी। पुलिस व स्थानीय लोगों से मिली जानकारी. . .

मालदा। हंस बिक्री का पैसा मांगने गए एक व्यक्ति की हंसुए से वार कर हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। गुरुवार रात घटना इंग्लिश बाजार थाने के खासीमारी इलाके में घटी।
पुलिस व स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, घायल व्यक्ति का नाम फूलचंद घोष (52) है। वह उसी इलाके का रहने वाला है। उसकी पत्नी राधारानी घोष ने आरोप लगाया है कि गुरुवार रात उसके पति ने दो हंस अपने पड़ोसी को बेचे थे। जिसकी कीमत 700 रुपये तय हुई थी। पति ने जब पड़ोसी से हंस के पैसे मांगे तो उसके पड़ोसी मिठुन घोष और उसके दोस्तों ने उन्हें अपने घर बुलाया। आरोप है कि इसी दौरान उसके ऊपर हंसुआ से हमला कर दिया। रक्तरंजित अवस्था में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचाया गया। राधारानी देवी मिठुन सहित चार लोगों के खिलाफ थाने शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर‌ रही है।

Web Stories
 
सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली