लखनऊ: इकाना स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम को 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेलना है। उस टीम के कई खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें साई सुदर्शन का नाम भी शामिल है। तमिलनाडु के इस युवा बल्लेबाज ने मैच की चौथी पारी में शतक लगा दिया है। सुदर्शन से पहले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी शतक ठोका था।
170 गेंदों को साई का शतक
साई सुदर्शन ने चौथे दिन लंच के बाद अपना शतक पूरा किया। 170 गेंदों पर वह शतक तक पहुंचे। सेंचुरी तक पहुंचने के दौरान उन्होंने अपनी पारी में 9 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। 23 साल के साई सुदर्शन का यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8वां शतक है। अभी तक वह 7 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने 2022 में तमिलनाडु के लिए हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था।
इंग्लैंड में नहीं चला था बल्ला
साई सुदर्शन ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था। तीन मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 23 की औशत से 140 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक भी है। हालांकि पूरी सीरीज में पिच बल्लेबाजी के लिए काफी आसान थी। पहले दो टेस्ट में वह दो बार खाता खोले बिना भी आउट हुए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 40 से नीचे का है। इसके बाद भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें चुना गया है। 2 अक्टूबर से भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज खेलने हैं।