गुवाहटी। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले का आज यानी बुधवार 26 नवंबर को आखिरी दिन है। भारत ने आगे खेलना शुरू किया, लेकिन पहले ही सेशन में 3 विकेट खो दिए। मैच के दो सेशन अभी बाकी हैं और करीब 60 ओवर का खेल होना है, जिसमें अगर भारत बाकी के 5 विकेट बचाने में सफल होता है तो ये मैच ड्रॉ रहेगा और विकेट गिरे तो फिर साउथ अफ्रीका ये मैच जीत जाएगा और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लेगा। ड्रॉ होने पर भी सीरीज साउथ अफ्रीका की टीम जीतेगी, लेकिन सीरीज की स्कोरलाइन 1-0 से होगी।
साई सुदर्शन आउट
साई सुदर्शन 139 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। उनको सेनुरन मुथुसामी ने एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया। दोनों पारियों में सुदर्शन फ्लॉप रहे। अब साउथ अफ्रीका मैच और सीरीज जीतने से सिर्फ 4 विकेट दूर है।
टी ब्रेक तक भारत 90/5
भारत ने आखिरी दिन टी ब्रेक तक 90 रन बना लिए हैं, लेकिन 5 विकेट खो दिए हैं। यहां से भारत के लिए जीतना तो मुमकिन नहीं है, लेकिन ड्रॉ कुछ फीसदी संभव है। हालांकि, सीरीज साउथ अफ्रीका की टीम जीतने वाली है। रविंद्र जडेजा 23 और सुदर्शन 14 रन बनाकर नाबाद हैं
पंत का भी काम तमाम
ऋषभ पंत का भी काम तमाम हो चुका है। गुवाहटी टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत दोनों पारियों में फेल रहे। दूसरी पारी में उनको साइमन हार्मर ने पवेलियन भेजा और भारत की आधी टीम अब पवेलियन लौट गई है।
जुरेल भी आउट
कुलदीप यादव के बाद क्रीज पर उतरे ध्रुव जुरेल भी साइमन हार्मर की गेंद पर कैच आउट हो गए। इस तरह भारत ने अपने 4 विकेट खो दिए हैं और टीम के लिए अब इस मैच को ड्रॉ कराना भी मुश्किल लग रहा है।