विशाखापत्तनम। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला विशाखापत्तनम खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहली बार सीरीज में टॉस जीता है और इसकी खुशी कप्तान राहुल के चेहरे देखते ही बन रही थी।
20 वनडे मैचों के बाद जीता टॉस
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैच से पहले वनडे क्रिकेट में टॉस साल 2023 में जीता था। तब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर साल 2023 में जीता था। उसके बाद टीम ने फिर लगातार 20 वनडे मुकाबले में टॉस हारे। अब राहुल की कप्तानी में जाकर टीम इंडिया की किस्मत बदल पाई।
कप्तान केएल राहुल ने कही ये बात
टॉस के समय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हमने कल रात यहां प्रैक्टिस की है। कोचों की तरफ से ओस के लिए हमें मिलाजुला रिएक्शन मिला है। पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए हम पहले बॉलिंग करने के बारे में सोच रहे थे। पिछले मैचों में परिस्थितियों और हमारी टीम की लाइन-अप को देखते हुए मुझे लगता है कि हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। बहुत सारी पॉजिटिव बातें हैं और जिस तरह से हमने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। उससे मैं बहुत ही खुश हूं। हम जानते हैं कि रिजल्ट आएंगे और ऐसी बहुत सी चीजें नहीं हैं जिन्हें हम बदलना चाहते हैं। बस बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं।
प्लेइंग इलेवन में तिलक वर्मा को मिला मौका
तीसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। वॉशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। अभी तीन वनडे मैचों की सीरीज एक-एक से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने 17 रनों से अपने नाम किया था, जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरे वनडे मैच में शानदार वापसी करने के साथ उसे 4 विकेट से जीता था। अब तीसरे वनडे में जो भी टीम जीतेगी। वह सीरीज अपने नाम कर लेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेलटन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, एडन माक्ररम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।