नई दिल्ली। एक तरफ भारी बजट वाली फिल्म आदिपुरूष बॉक्स ऑफिस पर भीगी बिल्ली बनी हुई है वहीं पर इधर विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर ‘जरा हटके, जरा बचके’ ने धमाकेदार कमाई कर रही है जो जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करेगी।
जानिए कितना हुआ कलेक्शन
आपको बताते चले, मिडिल क्लास परिवार पर आधारित इस फिल्म की कहानी ने लोगों के दिलों को खूब छुआ तो वही कम बजट की लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। यहां पर फिल्म ने रिलीज के 25 दिनों में 80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जिस तरह फिल्म को प्यार मिल रहा है, उससे ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि फिल्म इंडिया में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। इसके अलावा सोमवार के कलेक्शन में सोमवार को 2.88 करोड़ का टोटल बिजनेस किया।
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
आपको बताते चले कि, सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म एक मिडिल क्लास पति-पत्नी की कहानी है। फिल्म के गानों के साथ-साथ, सारा अली खान और विक्की कौशल की जोड़ी ने भी फैंस का खूब दिल जीता।