Home » दुनिया » अमेरिका का एक और लड़ाकू विमान क्रैश, रेगिस्तान में आग का गोला बना F-16 जेट

अमेरिका का एक और लड़ाकू विमान क्रैश, रेगिस्तान में आग का गोला बना F-16 जेट

कैलीफोर्निया। अमेरिकी वायुसेना के विशिष्ट ‘थंडरबर्ड्स’ दस्ते का एक लड़ाकू विमान दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया के रेगिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि पायलट समय रहते सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने में सफल रहा। सेना ने यह जानकारी दी। सैन. . .

कैलीफोर्निया। अमेरिकी वायुसेना के विशिष्ट ‘थंडरबर्ड्स’ दस्ते का एक लड़ाकू विमान दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया के रेगिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि पायलट समय रहते सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने में सफल रहा। सेना ने यह जानकारी दी। सैन बर्नार्डिनो काउंटी के दमकल विभाग के अनुसार, पायलट का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उसे जानलेवा चोट नहीं लगी हैं।

प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ

नेवादा में स्थित ‘नेलिस एयर फ़ोर्स बेस’ की ओर से जारी बयान के अनुसार, एफ-16सी फाइटिंग फाल्कन बुधवार सुबह लगभग 10:45 बजे कैलिफोर्निया में ‘‘नियंत्रित हवाई क्षेत्र” में प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दमकल विभाग ने बताया कि विमान लॉस एंजिलिस से 290 किलोमीटर उत्तर में स्थित मोजावे रेगिस्तान के ट्रोना के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इससे पहले 2022 में भी ट्रोना के पास नौसेना का एक एफ/ए-18ई सुपर हॉर्नेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें पायलट की मौत हो गई थी।

मोजावे रेगिस्तान में जाकर गिरा

अमेरिकी एयरफोर्स ने एक बयान में कहा है कि F-16C Fighting Falcon सुबह 10.45 बजे ट्रेनिंग मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अग्निशमन विभाग का कहना है कि ट्रोना इलाके में एयरक्रॉफ्ट इमरजेंसी का अलर्ट आया था। यह लास एंजिलिस से 180 मील दूर मोजावे रेगिस्तान में जाकर गिरा। इसी इलाके में 2022 में Navy F/A-18E Super Hornet प्लेन क्रैश हुआ था, लेकिन उसमें पायलट की मौत हो गई थी.वायुसेना ने कहा है कि हादसे की वजहों की जांच हो रही है।

एक दर्जन से भी ज्यादा फाइटर जेट ब्लू एंजेल्स और थंडरबर्ड्स हुए क्रैश

अमेरिकी एयरफोर्स के एक दर्जन से भी ज्यादा फाइटर जेट ब्लू एंजेल्स और थंडरबर्ड्स पिछले एक दशक के दौरान क्रैश हुए हैं। अमेरिका एफ-16 थंडरबर्ड्स,एफ-16 फाल्कन, एफ-22 रैप्टर और ए-10 फाइटर जेट भी क्रैश हो चुके हैं। हालांकि अमेरिकी एयरफोर्स अब एफ-35 लड़ाकू विमानों का नया बेड़ा अब इस्तेमाल कर रही है। ये एफ-16 का ही उन्नत संस्करण है। इसके साथ ही एफ-47 फाइटर जेट तैयार करने में भी डोनाल्ड ट्रंप सरकार जुटी है.।

Web Stories
 
स्टीम आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे नाक-कान छिदवाते समय याद रखें ये जरूरी बातें ये हैं Javed Jaffrey की 7 बेहतरीन फिल्में सर्दियों में विटामिन डी क्यों जरूरी है? जानें बार-बार हेयर ट्रीटमेंट करवाने से हो सकते हैं ये नुकसान