Home » पश्चिम बंगाल » घर से कोबरा सांप बरामद, वन कर्मी मौके पर पहुंचकर पकड़ा

घर से कोबरा सांप बरामद, वन कर्मी मौके पर पहुंचकर पकड़ा

अलीपुरद्वार। जलदापाड़ा वन विभाग के वन कर्मियों ने मंगलवार को मदारीहाट के प्रधाननगर इलाके से कोबरा सांप बरामद किया। जानकारी के अनुसार मदारीहाट के प्रधाननगर स्थित रतन दास के घर में मंगलवार को स्थानीय लोगों को एक कोबरा सांप दिखाई. . .

अलीपुरद्वार। जलदापाड़ा  वन विभाग  के वन कर्मियों  ने मंगलवार को मदारीहाट के प्रधाननगर इलाके से कोबरा सांप बरामद किया। जानकारी के अनुसार मदारीहाट के प्रधाननगर स्थित रतन दास के घर में मंगलवार को स्थानीय लोगों को एक कोबरा सांप दिखाई दिया .   लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। खबर मिलते ही वन कर्मी मौके पर पहुंचकर कोबरा सांप को बरामद कर लिया। वन विभाग के अनुसार यह स्पेक्टिकल प्रजाति का कोबरा सांप है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम