Home » पश्चिम बंगाल » पीएम मोदी की अपील पर जलपाईगुड़ी सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय ने की शहर की सफाई

पीएम मोदी की अपील पर जलपाईगुड़ी सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय ने की शहर की सफाई

जलपाईगुड़ी। स्वच्छता सेवा सप्ताह कार्यक्रम में जलपाईगुड़ी सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय ने भाग लिया। शनिवार की सुबह वह हाथ में झाड़ू और कुदाल लेकर शहर के बाबू पाड़ा इलाके में करला नदी तट की सफाई की। उल्लेखनीय है कि. . .

जलपाईगुड़ी। स्वच्छता सेवा सप्ताह कार्यक्रम में जलपाईगुड़ी सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय ने भाग लिया। शनिवार की सुबह वह हाथ में झाड़ू और कुदाल लेकर शहर के बाबू पाड़ा इलाके में करला नदी तट की सफाई की।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर देशभर में स्वच्छता सेवा पक्ष मनाया जा रहा है. इसके तहत जलपाईगुड़ी जिला भाजपा ने सांसद डॉ. जयंतकुमार रॉय के साथ झाडू और कुदाल लेकर जलपाईगुड़ी शहर में सफाई अभियान पर निकले. सांसद डॉ. जयंत कुमार शनिवार को बारिश के बीच ही सफाई करने उतरे।
सांसद जयंत कुमार ने भाजपा नेताओं के साथ जलपाईगुड़ी के बाबू पाड़ा इलाके में सफाई अभियान चलाया. सांसद ने कहा कि शहर में फैले गंदे कूड़े की सफाई ठीक से नहीं हो रही है. इसलिए हमने आज इस क्षेत्र की सफाई की.

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन