Home » पश्चिम बंगाल » रवीना टंडन ने उड़ाया कपिल शर्मा के लुक्स का मजाक, फिर किया Kiss, कॉमेडियन बोले- एक और कर दो….

रवीना टंडन ने उड़ाया कपिल शर्मा के लुक्स का मजाक, फिर किया Kiss, कॉमेडियन बोले- एक और कर दो….

मुंबई। दुनियाभर में अपनी शानदार कॉमेडी के लिए मशहूर कपिल शर्मा और उनका फेमस शो ‘द कपिल शर्मा शो’ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग इस शो की जमकर तारीफ करते हैं। अब इस शो में कृष्णा अभिषेक यानी. . .

मुंबई। दुनियाभर में अपनी शानदार कॉमेडी के लिए मशहूर कपिल शर्मा और उनका फेमस शो ‘द कपिल शर्मा शो’ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग इस शो की जमकर तारीफ करते हैं। अब इस शो में कृष्णा अभिषेक यानी सपना के किरदार की भी लंबे समय बाद वापसी हो गई है। इस वीकेंड पर ”द कपिल शर्मा शो’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन नजर आने वाली हैं। नए एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक पा रही है।
‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची रवीना टंडन
आपको बता दें कि इस वीकेंड पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ‘द कपिल शर्मा शो’ में मेहमान बनकर पहुंचेंगी। रवीना टंडन इस शो में कई मजेदार खुलासे भी करेंगी, जिसकी झलक नए प्रोमों में देखी जा सकती है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि रवीना टंडन शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ खूब मस्ती करेंगी और उनकी जमकर खिंचाई भी करेंगी। इसके अलावा रवीना टंडन अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ से जुड़ा एक किस्सा भी लोगों के साथ शेयर करेंगी।
रवीना टंडन ने अपनी हेयरस्टाइल को लेकर की बात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रोमो में देखा जा सकता है कि रवीना टंडन बताती हैं कि उन्हें फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में रखे गए हेयरस्टाइल को देखकर आज भी पछतावा होता है। आपको बता दें कि शो के मेकर्स ने द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो जारी कर दिया है। इस प्रोमो में रवीना टंडन फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में अपने हेयरस्टाइल की बात करती नजर आ रही हैं। इस फिल्म में रवीना टंडन के साथ सलमान खान, आमिर खान और करिश्मा कपूर भी नजर आई थीं। फिल्म में रवीना टंडन के एकदम कर्ली बाल नजर आ रहे थे।
रवीना टंडन ने कपिल शर्मा का उड़ाया मजाक
अपने कर्ली हेयरस्टाइल को लेकर रवीना टंडन शो में कहती हैं- फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में ऐसे घुंघराले, पर्म वाले बाल थे….मैंने क्यों बनाए वैसे, ये सब चीजें बाद में सोचते हैं कि यार…’ इसी पर कपिल शर्मा बीच में ही बोल पड़ते हैं। कपिल कहते हैं- मेरा मानना है कि हर किसी को लगता है कि यार अपनी पुरानी वाली फोटोज देखो ही ना…कोई भी देखे। बस इसी बात पर रवीना टंडन शो के होस्ट कपिल शर्मा को रोस्ट कर देती हैं।
रवीना टंडन ने कपिल के गालों पर किया किस
इसके बाद रवीना टंडन होस्ट कपिल शर्मा से कहती हैं- तुम तो अभी के ही फोटो देखकर भी यही बोलते होगे? रवीना का ऐसा जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट जाती है। वहीं कपिल शर्मा का सिर शर्म के मारे झुक जाता है। तब रवीना टंडन अपनी सीट से उठती हैं और कपिल शर्मा को गाल पर किस कर देती हैं। यह देखकर फिर कपिल शर्मा कहते हैं- अगर ऐसी बेइज्जती करके ये सब मिलना था तो एक दो और करो। ये सुनकर सब हंसी से लोट-पोट हो जाते हैं। इस बार ‘द कपिल शर्मा शो’ में रवीना टंडन के साथ-साथ गुनीत मोंगा और सुधा मूर्ति भी नजर आएंगी।

Web Stories
 
नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ