जलपाईगुड़ी। राजगंज प्रखंड के शिकारपुर क्षेत्र के बेलाकोबा जाम तालाब के किनारे सुबह शव बरामद होने से हलचल मच गई। मृतक की पहचान बेलाकोबा स्टेशन कॉलोनी के दासपाड़ा इलाके के रहने वाले माणिक दास (28) के रूप में हुई है।
ज्ञात हुआ है कि वह एक मछली की दुकान में काम करता था और उसे एक शारीरिक बीमारी थी। सुबह वह शौच के लिए तालाब के किनारे गया। कुछ देर बाद लोगों ने उसे बांस की झाड़ियों के नीचे मृत पड़ा मिला पाया गया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र के लोग एकत्र हो गए और बेलाकोबा चौकी की पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस उसे पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले गई।
Post Views: 0