Home » कुछ हटकर » अचानक आसमान में उड़ने लगा ‘सोफा’, ऐसा अद्भुत नजारा देखकर हर कोई रह गया हैरान, वीडियो वायरल

अचानक आसमान में उड़ने लगा ‘सोफा’, ऐसा अद्भुत नजारा देखकर हर कोई रह गया हैरान, वीडियो वायरल

डेस्क। कहते हैं कि जब प्रकृति अपनी शक्ति दिखाती है तो दुनिया की हर ताकत उसके आगे फीकी पड़ जाती है। और जब भी कोई प्राकृतिक आपदा या घटना घटित होती है, तो कुछ ना कुछ छोटा या बड़ा नुकसान. . .

डेस्क। कहते हैं कि जब प्रकृति अपनी शक्ति दिखाती है तो दुनिया की हर ताकत उसके आगे फीकी पड़ जाती है। और जब भी कोई प्राकृतिक आपदा या घटना घटित होती है, तो कुछ ना कुछ छोटा या बड़ा नुकसान जरूर होता है। लेकिन कभी-कभी ये बेहद भयानक हो जाते हैं और अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को चपेट में लेते हुए अपने चपेट में ले लेते हैं।
ऐसा ही कुछ हुआ तुर्की घटित हुआ। यहां बुधवार को आए तूफान ने भारी तबाही मचाई। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए। वायरल क्लिप में एक सोफा हवा में उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। मामला तुर्की की राजधानी अंकारा का है। अभी तक तब जानकारी के अनुसार यह भयंकर तूफान 17 मई को तुर्की में आया था।
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो क्लिप में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक सोफा कैसे तूफान की हवा में उड़ता हुआ आसमान में दिखाई देता है। वायरल क्लिप को ट्विटर पर गुरु ऑफ नथिंग नाम के हैंडल से साझा किया गया है। इसके साथ ही ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में यह भी लिखा गया है- तुर्की के अंकारा में तूफान के दौरान हवा में उड़ता हुआ सोफा। महज 12 सेकंड के इस क्लिप की शुरुआत में देखा जा सकता है कि पक्षी की तरह एक वस्तु आसमान में उड़ रहा है। फिर कैमरा जूम होता है और पता चलता है कि ये तो एक सोफा है। वही जिस किसी ने भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को देखा वो इसे देखकर हैरान रह गया।

https://twitter.com/i/status/1658932091197833217

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स