Home » पश्चिम बंगाल » अनाथ के नाथ बने केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक, धर्म पिता बन गरीब लड़की की करवाई शादी, उठाया पूरा खर्चा

अनाथ के नाथ बने केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक, धर्म पिता बन गरीब लड़की की करवाई शादी, उठाया पूरा खर्चा

कूचबिहार। कहते है जिसका कोई नहीं होता है उसका ईश्वर होता है, लेकिन ईश्वर खुद तो धरती पर नहीं आता है, बल्कि अपने किसी बन्दे को भेज देता है, जो उसके काम को पूरा करता है। कूचबिहार में एक हँसता. . .

कूचबिहार। कहते है जिसका कोई नहीं होता है उसका ईश्वर होता है, लेकिन ईश्वर खुद तो धरती पर नहीं आता है, बल्कि अपने किसी बन्दे को भेज देता है, जो उसके काम को पूरा करता है।
कूचबिहार में एक हँसता खेलता परिवार उजड़ गया था, अचानक से माता पिता की मौत होने से तीन बहने अनाथ हो गयी थी, एक भाई सहारा था, लेकिन दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा की भाई की भी मौत हो गई और तीनों बहनें बेबस हो गई । हालाँकि दो बहनें की शादी किसी तरह हो गयी , जबकि छोटी बहन सोनाली राजभर की शादी को लेकर समस्याएं आ रही थी। कूचबिहार के 10 नंबर वार्ड के विवेकानंद स्ट्रीट निवासी तुकी राजभर अपनी छोटी बहन सोनाली राजभर की शादी को लेकर विभिन्न समस्याओं से जूझ रही थी। आर्थिक तंगी के कारण  छोटी बहन की शादी के लिए बड़ी बहन तुकी राजभर जगह-जगह मदद के लिए चक्कर लगाने लगी।
लेकिन जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक ने तुकी राजभर की बहन सोनाली राजभर के विषय में जानकारी मिली, तो वह शादी की जिम्मेदारी लेने को खुद ही तैयार हो गए। मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने न केवल शादी का सारा खर्च उठाया, बल्कि धर्म पिता बनकर लड़की का कन्यादान भी किया। मंत्री की इस पहल से सोनाली का परिवार और स्थानीय लोग काफी खुश हैं।
आपको बता दे कि कूचबिहार शहर के वार्ड नंबर 10 के गरीब परिवार की युवती सोनाली राजभर की कुछ दिन पहले शादी तय हुई थ। लेकिन परिवार इस बात को लेकर चिंतित थे  कि अत्यधिक गरीबी के कारण यह शादी कैसे होगी। लेकिन जब यह खबर कूचबिहार के सांसद और मंत्री निशिथ प्रमाणिक के कानों तक पहुंची तो उन्होंने युवती की शादी के सारे खर्च की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली। इतना ही नहीं मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने शाम को शादी एक तरह से पिता का फर्ज भी निभाया।

Web Stories
 
शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से मिलेगी आर्थिक संकटों से मुक्ति लहसुन के छिलके के ये फायदे जानेंगे तो दंग रह जाएंगे देर रात खाना खाने से शरीर को हो सकती हैं ये गंभीर परेशानियां बाजुओं की चर्बी को कम करने के लिए करें ये योगासन सर्दियों में छुहारे खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे