Home » पश्चिम बंगाल » एक पंथ दो कार्य : सुपारी के पेड़ों पर पान की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहा जलपाईगुड़ी का किसान

एक पंथ दो कार्य : सुपारी के पेड़ों पर पान की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहा जलपाईगुड़ी का किसान

जलपाईगुड़ी। नवीन विधि से सुपारी के पेड़ में एक पान उत्पादक ने पान की खेती कर अविश्वसनीय सफलता हासिल की है। जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के बौलमाड़ी नंदनपुर क्षेत्र के अस्पताल पाड़ा में पान की ऐसी खेती पाई गई। वहां के. . .

जलपाईगुड़ी। नवीन विधि से सुपारी के पेड़ में एक पान उत्पादक ने पान की खेती कर अविश्वसनीय सफलता हासिल की है। जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के बौलमाड़ी नंदनपुर क्षेत्र के अस्पताल पाड़ा में पान की ऐसी खेती पाई गई। वहां के एक किसान स्वपन बरुई कई देसी सुपारी के पेड़ों के बीच पान की खेती कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हैं।
स्वपन बरुई का कहना है कि सुपारी की खेती बिना किसी लागत और बिना किसी प्रयास के पर्याप्त उपज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस पान को हर साल लगातार बेचा जा सकता है। और साल भर बेचा जा सकता है। वह लगातार पान बेचकर काफी पैसा कमा रहा है। जो सीजनल खेती के मामले में संभव नहीं है। इसलिए स्वपन बरुई ने अन्य किसानों से कम लागत में सुपारी के पेड़ों पर सुपारी के साथ साथ पान की खेती कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने का आग्रह किया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन