Home » पश्चिम बंगाल » दर्दनाक मौत : किशोरी ने शरीर में आग लगा कर की आत्महत्या

दर्दनाक मौत : किशोरी ने शरीर में आग लगा कर की आत्महत्या

मालदा। एक किशोरी द्वारा अपने शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने की घटना को लेकर इंग्लिश बाजार के कोठाबाड़ी इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। मृतका का नाम जास्मिन खातून (17) था और पिता का नाम सज्जू सब्जी।. . .

मालदा। एक किशोरी द्वारा अपने शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने की घटना को लेकर इंग्लिश बाजार के कोठाबाड़ी इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। मृतका का नाम जास्मिन खातून (17) था और पिता का नाम सज्जू सब्जी।
गुरुवार शाम घर की छत पर आग की लपटे देख कर आसपास के लोगों ने किशोरी के घर लोगों को सूचित किया। खबर पाकर जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी जल‌ रही है। तुरंत उसे मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने क्यों ऐसा किया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। परिवार वाले भी आश्चर्य चकित है किा आखिर उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। साथ ही किशोरी की दर्दनाक मौत से पूरा परिवार काफी दुखी और सदमे में है।

Web Stories
 
नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ