Home » पश्चिम बंगाल » दर्दनाक मौत : किशोरी ने शरीर में आग लगा कर की आत्महत्या

दर्दनाक मौत : किशोरी ने शरीर में आग लगा कर की आत्महत्या

मालदा। एक किशोरी द्वारा अपने शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने की घटना को लेकर इंग्लिश बाजार के कोठाबाड़ी इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। मृतका का नाम जास्मिन खातून (17) था और पिता का नाम सज्जू सब्जी।. . .

मालदा। एक किशोरी द्वारा अपने शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या करने की घटना को लेकर इंग्लिश बाजार के कोठाबाड़ी इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। मृतका का नाम जास्मिन खातून (17) था और पिता का नाम सज्जू सब्जी।
गुरुवार शाम घर की छत पर आग की लपटे देख कर आसपास के लोगों ने किशोरी के घर लोगों को सूचित किया। खबर पाकर जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी जल‌ रही है। तुरंत उसे मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने क्यों ऐसा किया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। परिवार वाले भी आश्चर्य चकित है किा आखिर उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। साथ ही किशोरी की दर्दनाक मौत से पूरा परिवार काफी दुखी और सदमे में है।