मालदा: बामनगोला पुलिस और प्रशासन की ओर से शारद उत्सव के अवसर पर पूजा समितियों को 50 – 50 हजार रूपये के चेक सौंपे गए | महापांचवी के अवसर पर रविवार को बामनगोला थाने थाने के आईसी जॉयदीप चक्रवर्ती ने बामनगोला थाना अंतर्गत 70 क्लब अधिकारियों को चेक सौंपा। आज इस विशेष कार्यक्रम में राज्य सरकार की ओर से पूजा समितियों को आर्थिक अनुदान के चेक बांटने के साथ ही पुलिस – प्रशासन की ओर से पूजा समितियों को सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निदेश दिया गया।
Post Views: 0