Home » पश्चिम बंगाल » बंगाल में फिर दीदी का करिश्मा, आसनसोल से ‘बिहारी बाबू 78665 वोट से आगे, बालीगंज में बाबुल को 7872 वोट की बढ़त

बंगाल में फिर दीदी का करिश्मा, आसनसोल से ‘बिहारी बाबू 78665 वोट से आगे, बालीगंज में बाबुल को 7872 वोट की बढ़त

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में वोटों की ग‍िनती जारी है। शुरूआती रुझानों में एक बार फिर से बंगाल में ममता बनर्जी का जादू चलता नज़र आ रहा है,. . .

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में वोटों की ग‍िनती जारी है। शुरूआती रुझानों में एक बार फिर से बंगाल में ममता बनर्जी का जादू चलता नज़र आ रहा है, क्योंकि आसनसोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा सीट से तृणमूल के उम्मीदवार आगे चल रहे है।
मंगलवार को दोनों सीटों पर मतदान हुआ था। आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल की ओर से वरिष्ठ अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा है। आसनसाेल से तृणमूल कांग्रेस के बिहारी बाबू बढ़त बनाये हुए और उन्होंने सबको खामोश कर दिया है। यहां तृणमूल कांग्रेस 78665 वोट से आगे चल रही है।
वहीँ बालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो 7872 वोट से आगे चल रहे हैं। 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद बाबुल सुप्रियो को 28 हजार 635, सीपीआईएम प्रत्याशी को 20 हजार 763, कांग्रेस प्रत्याशी को 4 हजार 092 और भाजपा प्रत्याशी को 3 हजार 621 वोट मिले हैं।