Home » पश्चिम बंगाल » भू-माफियाओं की हिंसा के विरोध में स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

भू-माफियाओं की हिंसा के विरोध में स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

सिलीगुड़ी। भू-माफियाओं की हिंसा के विरोध में स्थानीय लोगों ने पंचायत कार्यालय के सामने आज विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है की भू-माफियाओं की हिंसा, क्षेत्र में महिलाओं की पिटाई से क्षेत्र के निवासी काफी परेशान और उत्पीड़न के कारण बेचैन. . .

सिलीगुड़ी। भू-माफियाओं की हिंसा के विरोध में स्थानीय लोगों ने पंचायत कार्यालय के सामने आज विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है की भू-माफियाओं की हिंसा, क्षेत्र में महिलाओं की पिटाई से क्षेत्र के निवासी काफी परेशान और उत्पीड़न के कारण बेचैन होकर विरोध प्रदर्शन किया है ।
प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा ” पुलिस अधिकारी होने के बावजूद भी कोई लाभ नहीं है, इसलिए अंत में हमने क्षेत्र के मुखिया के आसपास विरोध किया।”
गौरतलब है कि होली के दिन क्षेत्र में कई घरों और महिलाओं के साथ भू-माफियाओं ने मारपीट की तथा तोड़फोड़ भी की। इस घटना में 7 लोगों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद भी आरोपी फरार हैं। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को तत्काल कड़ी सजा देने की भी मांग की है। फूलबाड़ी नंबर 1 ग्राम पंचायत की प्रधान नमिता कराती ने आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द उचित सजा दी जाएगी| दूसरी ओर इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है साथ ही पुलिस को तैनात किया गया हैं।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान