Home » पश्चिम बंगाल » मालदा में आगलगी से दो दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान

मालदा में आगलगी से दो दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान

मालदा। मालदा जिले के हबीबपुर थाना अंतर्गत आइहो कर्मकार पाड़ा में बुधवार सुबह आगलगी में दो दुकानें जलकर राख हो गईं। जानकरी के अनुसार बुधवार सुबह अचानक दो दुकानों में आग लग गई। इनमें एक कंप्यूटर की दुकान है और. . .

मालदा। मालदा जिले के हबीबपुर थाना अंतर्गत आइहो कर्मकार पाड़ा में बुधवार सुबह आगलगी में दो दुकानें जलकर राख हो गईं। जानकरी के अनुसार बुधवार सुबह अचानक दो दुकानों में आग लग गई। इनमें एक कंप्यूटर की दुकान है और दूसरी झाडू की दुकान शामिल है। आगलगी  की सूचना मिले ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गयी। आगलगी में हुए नुकसान के बारे में अब तक  सटीक जानकारी नहीं मिल पायी है।
स्थानीय लोगों द्वारा अनुसार आगलगी में लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। आगलगी में जलकर राख हुई दुकान के मालिक का नाम विकास कर्मकार है। वह  हबीबपुर थाना क्षेत्र के आइहो  कर्मकारपाड़ा इलाके का रहनेवाला है।  अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह आग किस वजह से लगी। आगलगी में दुकान का सारा फर्नीचर कंप्यूटर जल कर राख हो गया है।