Home » पश्चिम बंगाल » लखीमपुर कांड  और बांग्लादेश में धार्मिक स्थल पर हुए हमले के खिलाफ मौन रैली 

लखीमपुर कांड  और बांग्लादेश में धार्मिक स्थल पर हुए हमले के खिलाफ मौन रैली 

कूचबिहार: कूचबिहार जिले के माथाभांगा के दो नंबर ब्लॉक के घोकसडांगा बाजार में अखिल भारतीय कृषक सभा की ओर से शुक्रवार को मौन जुलूस निकाला गया। संगठन की ओर से बताया गया हालही में उत्तर प्रदेश लखीमपुर में किसानों की. . .

कूचबिहार: कूचबिहार जिले के माथाभांगा के दो नंबर  ब्लॉक के घोकसडांगा बाजार में अखिल भारतीय कृषक सभा की ओर से शुक्रवार को मौन जुलूस निकाला गया।  संगठन की ओर से बताया गया हालही में उत्तर प्रदेश लखीमपुर में किसानों की मौत और बांग्लादेश में धार्मिक स्थल पर हुए हमले के खिलाफ आज विरोध रैली निकाली गयी। रैली घोकसडांगा थाना मोड़ ,ओल्ड थाना चौपाटी और  बाजार इलाके की परिक्रमा की । रैली में अखिल भारतीय कृषक सभा प्रखंड  सह सचिव कॉमः सफियार रहमान,  भारत कृषक सभा प्रखंड समिति के सदस्य प्रदीप कुमार राय एवं अन्य उपस्थित थे। अखिल भारतीय कृषक सभा ब्लॉक के सचिव  सफियार रहमान ने कहा कि आज का मौन जुलूस उत्तर प्रदेश के लक्ष्मीमपुर में आंदोलनकारी किसानों की हत्या और बांग्लादेश में कट्टरपंथी हमलों के विरोध में था। उन्होंने आगे कहा कि कट्टरवाद की कोई जाति नहीं होती, उच्च जमात के ये दो संगठन और उच्च वर्ग के आरएसएस कट्टरपंथी संगठन हैं और ये संयुक्त रूप से बांग्लादेश के सद्भाव को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।