Home » धर्म » शाश्वत रथयात्रा की वापसी पर कालियागंज में निकली शोभायात्रा

शाश्वत रथयात्रा की वापसी पर कालियागंज में निकली शोभायात्रा

उत्तर दिनाजपुर। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष एवं रामकृष्ण मिशन की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर 29 मार्च को बेलूर मठ से शाश्वत भारत रथ का आयोजन किया गया था। दिनाजपुर एवं मालदा जिलों में परिक्रमा करते हुए आगामी 6 अप्रैल. . .

उत्तर दिनाजपुर। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष एवं रामकृष्ण मिशन की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर 29 मार्च को बेलूर मठ से शाश्वत भारत रथ का आयोजन किया गया था। दिनाजपुर एवं मालदा जिलों में परिक्रमा करते हुए आगामी 6 अप्रैल को शाश्वत भारत रथ की वापसी हुई। नगर पालिका कालियागंज के समीप रामकृष्ण सेवाश्रम में मंगलवार की रात दो स्वामीजी के साथ शाश्वत भारत रथ पहुंचा। बुधवार को शाश्वत रथ के साथ कालियागंज शहर में रंगारंग शोभायात्रा निकली। शहर की परिक्रमा करने के बाद रथ वापस आश्रम में विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

 

Web Stories
 
ऑफिस डेस्क पर भूल से भी न रखें ये चीजें साल 2026 में इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत सुबह खाली पेट चाय पीने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान दोमुंहे बालों से राहत के लिए लगाएं यह पानी रोजाना काले कपड़े पहनने से क्या होता है?