Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी नगरनिगम ने जोड़ापानी पुल इलाके में चलाया अतिक्रमण अभियान

सिलीगुड़ी नगरनिगम ने जोड़ापानी पुल इलाके में चलाया अतिक्रमण अभियान

सिलीगुड़ी। वार्ड नंबर 35 के जोड़ापानी पुल पर अस्थाई रूप से बनी कुछ दुकानों को नगरनिगम ने सोमवार को तोड़ दिया। इससे पहले निगम ने दुकानों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। लेकिन दुकानदारों ने बात नहीं मानी। दरअसल. . .

सिलीगुड़ी। वार्ड नंबर 35 के जोड़ापानी पुल पर अस्थाई रूप से बनी कुछ दुकानों को नगरनिगम ने सोमवार को तोड़ दिया। इससे पहले निगम ने दुकानों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। लेकिन दुकानदारों ने बात नहीं मानी।
दरअसल वार्ड नंबर 35 के जोड़ापानी पुल पर दुकानदारों द्वारा दुकाने लगाने के कारण इलाके में जाम लग रहा था व विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो रही थी। नगर निगम के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने व्यवसायियों से कहा कि वे अपनी दुकानें स्थानांतरित करें। लेकिन उन्होंने कोई पहल नहीं की। आज 4 नंबर बोरो की ओर से न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस को साथ लेकर इलाके में अभियान चलाते हुए अस्थायी दुकानों को हटा दिया गया।