Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

अजीबोगरीब अपराध : अपने ही घर में चोरी करने के मामले में बेटा सहित 3 गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के रणानगर इलाके में एक घर में चोरी करने के मामले में माटीगाड़ा थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें मंगलवार को सिलीगुड़ी कोर्ट भेजा गया।
बताया गया है कि रीना मंडल नाम की एक महिला रणनगर इलाके में रहती है। वह सिलीगुड़ी के खपरैल मोड़ इलाके में चाय की दुकान चलाती है व उसी इलाके में किराए के मकान में रहती थी। इधर उसका रणानगर का घर खाली पड़ा था। आरोप है कि खाली मकान होने के कारण घर का सारा सामान एक-एक कर चोरी हो गयी। बीते सोमवार को वह रणानगर स्थित अपने घर गयी पाया कि फर्नीचर से लेकर घर का सब कुछ चोरी हो गया है। वह माटीगाड़ा थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर सादी वर्दी में माटीगाड़ा थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के नाम हैं बिश्वजीत हालदार (29), रॉकी रॉय (23), श्रीनंदन सरकार (30) । पुलिस सूत्रों के अनुसार विश्वजीत हालदार (29), रीना मंडल का बेटा है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि वे नशा सामग्री खरीदने के उद्देश्य से घर के सामानो की चोरी की है। पुलिस ने बताया कि श्रीनंदन सरकार के घर से चोरी के कुछ सामान बरामद हुए हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Light
Dark